Uncategorized

ईद का त्योहार एक दूसरे के प्रति मोहब्बत पैदा करने का संदेश देती है : पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद 

अयोध्या
 शहर के सिविल लाइन स्थित ईदगाह में गुरुवार को ईद की नमाज अदा हुई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।  इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय, पूर्व मंत्री  आनंदसेन यादव के अलावा अन्य सपा नेताओं ने ईद की नमाज अदा कराने वाले क़ाज़ी शहर मुफ्ती मौलाना शमसुल क़मर क़ादरी अलीमी से भी ईद की नमाज के बाद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए शहर की गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल कायम की। इंडिया गठबंधन के  लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा की ईद का त्योहार आपसी मतभेद को भुलाकर एक दूसरे के प्रति मोहब्बत पैदा करने का संदेश देती है। वहीं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा। ईद एकता में अनेकता पैदा करने वाला त्योहार है। हमें चाहिए कि हम सभी धर्मों का सम्मान करें और उनके त्योहारों में पहुंचकर दिली मुबारकबाद पेश करें। सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा सभी धर्म का आदर और सम्मान करती है श्री यादव ने धर्म गुरुओं से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और देश मैं  अमन चैन और विकास पर उन सभी से आशीर्वाद भी  मांगा पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा कि ईद का त्यौहार  भाईचारे का त्यौहार है सभी को मिलजुल के मानना चाहिए पूर्व मंत्री आनंद सेन  यादव ने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है हम सब मिलकर इसे एकता के रूप में मनाते हैं इस मौके पर सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने  फैजाबाद शहर के अलावा अयोध्या शहर के कई मुस्लिम परिवारों मैं  जाकर मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद दी। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इसी क्रम में अयोध्या के टेढ़ी बाज़ार स्थित पूर्व पार्षद व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव  हाजी असद अहमद के आवास पर पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी। अभिरामदास वार्ड स्थित वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियां के आवास भी पहुंचे और गले मिलकर बधाई दी। यहां पहुंचे सपा नेताओं का अभिरामदास वार्ड के पार्षद सुल्तान अंसारी, युवा समाजसेवी इमरान अंसारी, मोहम्मद कैफ आदि लोगों ने स्वागत सम्मान किया। सपा के वरिष्ठ नेता महफूज आलम के घर पहुंच कर ईद की बधाई दी इस मौके पर मुख्य रूप से अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव जिला उपाध्यक्ष आकिब खान जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अमृत राजपाल शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह जाकिर हुसैन पाशा बबलू यादव मंसूरी इलाही अखिलेश कुमार यदुनाथ यादव अमित कुमार रवि यादव विशाल यादव शशांक शुक्ला सनटी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!