Uncategorized
विभिन्न दलों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
अयोध्या
आज कैम्प कार्यालय, सहादतगंज पर, सांसद लल्लू सिंह द्वारा, अयोध्या विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के प्रभावी जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब, पिछड़े, शोषित, वंचित समाज के लिए किए गए जनकल्याणकारी कार्यों व भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का झंडा थामा।
इस अवसर पर जिला महासचिव प्रधान संघ अयोध्या अनूप वर्मा (प्रधान मोहतसिमपुर), प्रधान अजीत वर्मा पूर्व प्रधानगण संग्राम पटेल, अजीत वर्मा( पू• जिला पंचायत प्रत्याशी) व वीरेंद्र वर्मा, संचालक सहकारी समिति सुजीत वर्मा, बीडीसी गण राजमणि कनौजिया, राम नरेश कोरी, ठाकुर प्रसाद वर्मा व बलराम वर्मा, चौधरी गौड़ समाज राम तिलक गौड़, अन्य सम्मानितजन अरूण कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, राम जनम वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, राम अचल वर्मा, रामदरश वर्मा, राजेंदर वर्मा, अवधेश वर्मा, राजकुमार वर्मा, आलोक पटेल, शिवकुमार रंजन, श्रवण कुमार गौड़, अवनीश गौड़, विशाल रावत, सुखराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में निष्ठा दिखाई।