Uncategorized

श्री राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उप निदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह द्वारा लिखित यर्थार्थ गाथा पुस्तक का विमोचन पूज्य संतों द्वारा किया गया

अयोध्या धाम

 

 

अम्बिका नन्द त्रिपाठी
उल्लेखनीय है कि अयोध्या का इतिहास सदियों पुराना है इसका सतयुग त्रेता, द्वापर और कलयुग में व्यापक रूप से धर्म ग्रंथों में उल्लेख किया है। अयोध्या की संस्कृति लगभग 496 साल से इस आर्यावर्त के मर्यादा पुरूषोत्तम राम की नगरी में उनके जन्मस्थान पर मंदिर के लिए संघर्ष रहा। इसका परिणाम 9 नवम्बर 2019 को मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद हुआ तथा जिसका अंतिम परिणाम श्रीरामलला विराजमान मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को हो गया। इस घटनाओं को सामान्य व्यक्ति होने के कारण तथा सूचना विभाग के अधिकारी होने के कारण मुझे नजदीक से देखने का मौका मिला, जिसमें अयोध्या के निर्माण में करोड़ों लोगों का योगदान है पर 108 उन महानुभावों का विशेष योगदान है जो अपने जीवन के समर्पित कर राम आंदोलन को आगे बढ़ाया। हमारी इस पुस्तक में उन महानुभावों का विशेष योगदान रहा। यह पुस्तक 432 पेज की है जिसमें 12 कलर पृष्ठ में फोटो भी संलग्न है। इस पुस्तक में मुख्य रूप से अयोध्या के विषय में व्यापक रूप से आरेछा धाम में राम के स्थान का व्यापक रूप से काशी धाम में महादेव के स्थान का व्यापक रूप से तथा राम के 11 वर्ष के वनवास में चित्रकूट धाम में निवास का और भगवान राम के अवतार कृष्ण के धाम मथुरा के विशेष पहलुओं का उल्लेख किया गया। इस पुस्तक में परम्परागत रूप से हटकर मार्डन पूजा पद्वति एवं साधना पद्वति का भी उल्लेख किया गया, जिसमें कि कोई भी व्यक्ति पैन्ट सर्ट पहनकर पूजा कर सकता है तथा कैनवास का जूता पहनकर माला भी जब सकता है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति 24 घंटे में 21600 सांस लेता है और सभी सांस में हंस स्वरूप परमात्मा का ध्यान करता है। जैसे आप कोई सांस लेता है तो ‘स‘ और कोई व्यक्ति सांस छोड़ता है तो ‘ह‘ का आवाज निकलता है ये दोनों तांत्रिक/वैदिक दृष्टि बीज मंत्र है। ये दोनों को मिलाकर हंस बनता है जो परमात्मा का स्वरूप है तथा मां गायत्री जी को समर्पित है। हंसा स्वरूपे परमात्मे समर्पयेत् यह ऋग्वेद का मंत्र है। यह पुस्तक मूल रूप से स्वान्तः सुखाय है तथा हनुमान जी अयोध्या के अधिपति हनुमान जी एवं गुरुओं को समर्पित है तथा भगवान राम की प्रेरणा से लिखी गयी है इसका सहयोग राशि 641 रुपये है। 641 को अंक दृष्टि से जोड़ेंगे तो कुल 11 होगा, जो परमात्मा को समर्पित है। यह पुस्तक चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल से सभी बुक स्टालों पर तथा इसके वितरक श्री अयोध्या जी सेवा न्यास (7518077816) के पास उपलब्ध रहेगी। आज इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर श्रीरामलला जी स्वयं साक्षी है। आचार संहिता के कारण हमारे राजनेता अधिकारियों ने केवल आर्शीवाद दिया तथा विशेष आर्शाीवाद सनातन जनमानस के पुरोधा तथा विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ प्रेरक श्री दिनेश जी एवं श्री राजेन्द्र सिंह पंकज जी, श्री चम्पत राय जी, एलएनटी के चीफ श्री विनोद मेहता का आर्शीवाद रहा जो हमें इसको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस पुस्तक में महामहिम जी के विधानसभा अध्यक्ष जी के, डा0 कर्ण सिंह जी, न्यायमूर्ति गणों के उपमुख्यमंत्री गणों के, मंत्री गणों एवं लेखक के पूर्व सम्पर्क में रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी, श्री चन्द्रशेखर जी, मुख्यमंत्री जी रहे श्री कल्याण सिंह जी, मुलायम सिंह जी, राज्यपाल रहे मोतीलाल बोरा जी, भाजपा के जाने माने विचारक रहे गोविन्दाचार्य जी के आज के विचारों एवं व्यक्तिगत पत्रों का उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक में पांच खण्ड बनाये गये है। पहला धार्मिक स्थानों के अलावा जनोपयोगी केन्द्रीय मंत्रिमण्डल, राज्य मंत्रिमण्डल, उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मण्डल एवं जनपद स्तर के जिला प्रशासन से जुड़े फोन नम्बर आदि दिये गये है। जो आशा करते है कि आम जनमानस को एवं जिज्ञासु जनमानस को जनोपयोगी होगी। पुस्तक की पूरी पीडीएफ भी संलग्न है। आप सभी को बसंतीय नवरात्रि एवं रामनवमी की हार्दिक बधाई।
आपका डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री
उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम/प्रभारी मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ
ईमेल- infofzd01@gmail.com, upgovtddinfo@gmail.com मो.7080510637

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!