श्री राम चिकित्सालय में अब डिजिटल पर्चे पर होगा मरीजों का इलाज
अयोध्या धाम
अब मरीज को दिया जाएगा डिजिटल पर्चा, डिजिटल पर्चे पर करा सकेंगे मरीज अपना इलाज
अयोध्या धाम
अयोध्या धाम का एक मात्र चिकित्सालय राजकीय श्री राम चिकित्सालय अयोध्या धाम स्थित जो कई जनपदों के मरीजों के सुलभ ईलाज के लिए जाना जाता है जहां अयोध्या धाम में नए नित्य परिवर्तन देखने को मिलता है इसी कड़ी में श्री राम चिकित्सालय ने भी मरीजो की सुविधा के लिए डिजिटल एक्सरे का शुभारंभ कर दिया । मरीजों को डिजिटल एक्सरे का भी लाभ मिलेगा। अब मरीजों को डिजिटल एक्स-रे के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कुछ ही मिनटों में बारीक से बारीक व बेहतर जांच रिपोर्ट पाकर बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। *मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विनोद कुमार वर्मा ने बुधवार को डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया इस दौरान डिजिटल पर्चे मरीज को उपलब्ध कराए जाने की बात कही। मशीन अस्पताल में पहले ही पहुंच गयी थी, लेकिन इस्टॉल न होने के कारण इसको शुरू नहीं किया जा सका था। बुधवार से डिजिटल मशीन के माध्यम से मरीजों का डिजिटल एक्सरे शुरू हो गया। इससे पहले डिजिटल एक्सरे के लिए मरीजों को बाहर का रुख करना पड़ता था। एक्स-रे मशीन को आपरेट कर रहे राजेश कुमार ने बताया कि इस मशीन से मरीजों को बेहतर क्वालिटी की फिल्म तुरंत मिल सकेगी। पहले फिल्म को धोना पड़ता था। जिसमें समय ज्यादा लगता था। पुरानी मशीन की अपेक्षा इसमें पेशेंट को रेडिएशन का डोज कम देना पड़ेगा। पहले दिन ही तकरीबन 100 से ज्यादा एक्स-रे किया गया। चिकित्साअधीक्षक डा गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मशीन के लग जाने से पहले से ज्यादा मरीजों का एक्सरे होगा। इमरजेंसी में किसी भी समय मशीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।इस मौके पर प्रबंधक शिशिर कुमार रामप्रीत आदि मौजूद रहे।