Uncategorized

जनपद अयोध्या के 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न 

अयोध्या
सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के पंचम चरण के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र (विधानसभा-271-रूदौली, 273-मिल्कीपुर (अ०जा०), 275-अयोध्या 274-बीकापुर) में मतदान की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई। आज प्रात काल मा0 आयोग द्वारा निर्धारित समय से जनपद के सभी बूथों पर मॉक पोल की प्रक्रिया के साथ मतदान प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ तथा प्रातः 7 बजे से वास्तविक मतदान की प्रक्रिया जनपद की सभी बूथों पर शुरू हुई। जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण यथा-मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
       सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार के साथ जनपद के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक श्री पी० आकाश ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कराये गये पोल डे मॉनीटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, डिस्टिक कान्टेक्ट सेन्टर व मीडिया प्रमाणन एवं मॉनीटरिंग समिति के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों आदि के निस्तारण का फीडबैक लिया। इसी प्रकार जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोल डे मॉनिटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम तथा जनपद में निर्धारित पोलिंग स्टेशनों पर करायी जा रही वेबकास्टिंग के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम तथा मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हेतु बूथों पर बनायी गयी बुलावा टोली के कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के साथ ही जनपद की विभिन्न मतदान केन्द्रों यथा-विधानसभा मिल्कीपुर के मतदान केन्द्र मीठेगांव में बनाये गये यूथ बूथ प्राथमिक विद्यालय सरियावां, प्राथमिक विद्यालय महुलारा. दरवारी लाल जनसहयोगी इंटर कालेज कलुआमऊ अजरौली, कम्पोजिट विद्यालय परसावा खुर्द सहित जनपद के अन्य विधानसभाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान प्रकिया में लगे सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!