Uncategorized
विवादित भूमि पर टीन शेड रखने वालों के विरुद्ध हो एफआईआर दर्ज- राम सजन वर्मा
अयोध्या
अयोध्याधाम में भूमाफिया बदमाशों के द्वारा विवादित भूमि पर अवैध तरीके से टीन शेड एंगल अर्धरात्रि मे रख कर मांर्ग अवरुद्ध कर दिया है जिसकी शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज व आलाअधिकारियों से पीड़ित रामसजन वर्मा ग्राम जीयनपुर थाना कोतवाली अयोध्या के द्वारा किया गया उक्त विवादित भूमि श्रीराम हॉस्पिटल अयोध्या स्टेशन रोड पर राम शरण वैद के बगल में स्थित है विवादित भूमि जो न्यायालय में विचाराधीन है महन्थ मुरली दास हनुमानगढ़ी हरिद्वारी पट्टी के खिलाफ मामला विचाराधीन है ,फिर भी अज्ञात बदमाशों के द्वारा टीनशेड रखकर नया विवाद करने की कोशिश की गई है | जिसमे एफआईआर दर्ज कर बदमाशों का पता लगा कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है तथा जानमाल की सुरक्षा की भी मांग पीड़ित रामसजन वर्मा के द्वारा की गई है |