अयोध्या में उपश्रम विभाग का कार्यालय बना घूसखोरी का अड्डा
अयोध्या
जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म हुआ है। प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से आज पूरा भारत नहीं पूरी दुनिया जानती है। वहीं उनके जन्म स्थान को अधिकारियों ने बना दिया है घूस का अड्डा। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घूस लेते हुए आप साफ विडियो में देख सकते हैं की किस प्रकार से श्रम विभाग के कर्मचारी आम जनमानस से घूस लेते नजर आ रहे हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को सजाने और संवारने में लगे हुए हैं ।वहीं कुछ भ्रष्ट घूसखोर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वजह से आज अयोध्या लोकसभा हार की वजह हो सकती है ।सुबे के मुख्यमंत्री अयोध्या को सजाने और संवारने में लगे रहते हैं तो वही कुछ भ्रष्ट अधिकारी आम जनमानस से मेहनत की कमाई को लूटने में लगे रहते हैं ।जब यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो मीडिया उपश्रम विभाग पहुंच गई और वहां जब उच्च अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी से मीडिया ने सवाल किया तो बताया कि मामला संज्ञान में आया है टीम कमेटी गठन कर दी गई है ।और जांच करवाई जाएगी अगर जांच में कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं ।तो उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी। अब देखने को यह रहेगा की क्या जांच निष्पक्ष होगी और दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी । या नहीं इसका इंतजार सभी को रहेगा