Uncategorized
सदगुरू भगवान राधाबल्लभ पीठाधीश्वर मोहित मराल गोस्वामी जी महाराज पहुंचे अयोध्या
अयोध्या धाम
अयोध्याधाम में मथुरा बृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानन्द जी महाराज के सदगुरू भगवान राधाबल्लभ पीठाधीश्वर मोहित मराल गोस्वामी जी महाराज ने रामजन्म भूमि परिसर के जैन मंदिर समीप रहने वाले राघव दर्शन कुंज के युवा महन्थ अखिलेश दास महराज के आवास पर आकर सुप्रसिद्ध कथा वाचिका देवी राजराजेश्वरी जी से शिष्टाचारिक मुलाकात की जहां उनका भब्य स्वागत अभिनन्दन किया गया ऐसा माना जा रहा है कि जल्द प्रेमानंद महराज भी रामलला के दर्शन पूजन के लिए अयोध्याधाम आ सकते हैं |