मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री डैश-बोर्ड अनुश्रवण, कानून एवं सुरक्षा व राजस्व की समीक्षा बैठक की गयी
अयोध्या
मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण (विकास कार्यो से सम्बंधित) की माह जून 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने जनपदों के कार्यो का नियमित समीक्षा करते हुए समय-समय पर डाटा फीड कराएं और उसका अनुश्रवण करें, जिससे जिले की रैंकिंग के साथ साथ मण्डल की रैंकिंग में सुधार आ सकें। उन्होंने ऊर्जा विभाग के खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण/शहरी, विद्युत बिलों में सुधार हेतु आवेदन बिन्दुओं का समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विद्युत सम्बंधी उपकरण की आपूर्ति न होने के कारण समस्या बनी रहती है, जिस पर मंडलायुक्त ने मुख्य अभियन्ता पावर कार्पोरेशन को निर्देश दिये कि मण्डल को प्राप्त होने वाले विद्युत सम्बंधी उपकरणों को जिले की आवश्यकता अनुसार सीधे जिलों के स्टोर में भेजे। इसके साथ ही जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर व अमेठी द्वारा गलत विद्युत बिलों की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि एमडी पावर कार्पोरेशन से इस विषय पर पत्राचार कराते हुए शीघ्र गलत बिलों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही मुख्य अभियन्ता पावर कार्पोरेशन को निर्देश दिये कि मण्डल के सभी जिलों के अधिशाषी अभियन्ताओं को पंचायत व ब्लाक स्तर पर कैम्प का आयोजन कर गलत विद्युत बिल की शिकायतों पर तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिये।