रामपथ पर स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पुर्नस्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या
राम पथ निर्माण के दौरान प्रशासन द्वारा हटाये गये प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के पुनर्स्थापित की मांग को लेकर सोमवार को फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष पारसनाथ पाण्डेय व पंचायती मंदिर के
प्रमुख सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वैद्य के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाण्डेय से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सीतापुर आंख अस्पताल के तिराहे के उत्तर तरफ खाली पड़ी भूमि पर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर को पुनः स्थापित करने के बावत विस्तार से चर्चा हुई। बातचीत के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री पाण्डेय ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों तथा पंचायती मंदिर के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में मौके पर जाकर मौका मुआयना कर कार्रवाई करने को कहा है।
इसके पहले वार्ता के दौरान नगर मजिस्ट्रेट को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पारसनाथ पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या मार्ग स्थित आंख का अस्पताल के तिराहे पर लगभग 40- 50 वर्ष पूर्व प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की स्थापना पंचायती मंदिर के द्वारा की गई थी। राम पथ निर्माण के चौडींकरण में स्थापित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर को कुछ समय के लिए प्रशासन के आदेश से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हटा दिया गया था, इस दौरान मंदिर में मौजूद विग्रह को राम जानकी मंदिर साहबगंज में कुछ दिनों के लिए रखवा दिया गया था। प्राचीन शिव हनुमान मंदिर से भक्तों की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हुई है। वर्तमान स्थान पर विग्रहों की पूजा अर्चना में असुविधा को देखते हुए मंदिर के उत्तर दिशा में कुछ भूमि खाली है इस खाली भूमि में शिव हनुमान मंदिर की स्थापना हेतु व्यवस्था कराया जाना अत्यंत आवश्यक व न्याय संगत है। ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में बार एसोसिएशन के *उपाध्यक्ष केशव प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह, मंत्री विपिन कुमार मिश्र, सदस्य कार्यकारिणी अशोक सिंह, योगेश पाण्डेय, रणधीर पाण्डेय, अधिवक्ता राकेश वैद्य, वरिष्ठ अधिवक्ता वैद्य आर.पी. पाण्डेय, बब्लू मिश्र, पंचायती मंदिर के* प्रमुख सदस्य अंकित वैद्य, मुकुल वैद ,आयुष वैद्य, संयम कृष्णा, ऋषभ वैद्य, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |