Uncategorized

समाजवादी पार्टी में लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा : जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव

अयोध्या

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज 9 अगस्त अगस्त क्रांति के दिन से 10 सितंबर तक समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के तहत समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा, मुलायम यूथ ब्रिगेड,के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री अखिलेश गुप्ता लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मृत्युंजय यादव एवं जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में आज प्रथम दिन समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय गुलाब बाड़ी लोहिया भवन पर अगस्त क्रांति के प्रथम दिन क्रांति के नायक स्वर्गीय राजबली यादव जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके छात्र जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।आने वाले 10 सितंबर तक विभिन्न महाविद्यालय इंटर कॉलेज ब्लाकों विधानसभा के क्षेत्र नगरों में समाजवादी पार्टी में लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा साथ ही साथ छात्रों के फीस के मुद्दे रोजगार के मुद्दे पेपर लीक के मुद्दे महाविद्यालय में फर्जी नियुक्तियों के मुद्दे पी , डी, ए, के लोगों को जागरूक करके देश के संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री अखिलेश गुप्ता जी ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर छात्रों नौजवानों विद्यार्थियों को समाजवादी नीतियों से लैस करके देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का कार्यक्रम आज अगस्त क्रांति के दिन से शुरू किया जा रहा है जो आगामी 10 सितंबर तक चलेगा। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव ने कहा कि यह देश लोकतांत्रिक प्रणाली से चलेगा कभी जोर जुल्म से किसी देश के लोकतंत्र को चलाया नहीं जा सकता है छात्रों नौजवानों के साथ अन्याय हो रहे हैं नौकरियां छीनी जा रही है लोग बेरोजगार हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नौजवान छात्र किसान व्यापारी सब लामबंद होकर माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करके देश में परिवर्तन की क्रांति लाई जाएगी।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों का हक छीना जा रहा है संविधान का अपमान हो रहा है बेटियां असुरक्षित हो रही है किसान अपने वाजिब मूल्यो के लिए लड़ रहा है लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए हर संघर्ष करके माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में इस देश की रक्षा सुरक्षा करना नौजवानों का परम कर्तव्य है। कार्यक्रम में छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आभास कृष्णा कान्हा अखिलेश चतुर्वेदी अजय मिश्रा छात्रसभा व अजय यादव यूथ ब्रिगेडकार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान ने किया एवं संचालन छात्र सभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने किया। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश पटेल जिला उपाध्यक्ष, ओरौनी पासवान जिला उपाध्यक्ष, अकिब खान जिला उपाध्यक्ष, राकेश चौरसिया जिला सचिव,अजय मिश्रा,अजय यादव यूथ ब्रिगेड,अखिलेश चतुर्वेदी अनस खान, आर एस यादव,अंगद यादव,अनुभव यादव, आदि लोगों उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!