सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए न्यास प्रतिबद्ध – हरीश श्रीवास्तव
अयोध्या
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अयोध्या महोत्सव न्यास द्वारा आगामी सत्र व बीते सत्र को लेकर एक बैठक आयोजित की गईं, शनिवार देर शाम देवकाली के निकट एक होटल के सभागार मे आयोजित बैठक मे पिछले सत्र हुए आयोजन की समीक्षा की गईं व नए सत्र की कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया।कार्यकरिणी की प्रथम बैठक मे स्थान और तिथि चयन पर विचार विमर्श किया गया।
महोत्सव के संस्थापक व अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव और संयोजक डॉ विक्रमा प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उनका सम्मान किया। संस्थापक हरीश श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्तायों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या महोत्सव न्यास अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए प्रतिबद्ध है, अतः सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी नए सत्र के सफल आयोजन को लेकर अपना सर्वोत्तम योगदान प्रदान करे। इस दौरान संस्थापक ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी कार्यकारिणी सदस्यों को व उनके माध्यम से अन्य अयोध्यावासियो को इस अभियान से जोड़ने की अपील की।
महोत्सव में कार्यकारिणी के आकाश अग्रवाल को प्रबंधक व कुo नाहिद कैफ को प्रबंध निदेशक/सचिव का पदभार दिया गया इसके अतिरिक्त अरुण द्विवेदी को संगठन महासचिव व ऋचा उपाध्याय को महासचिव की जिम्मेदारी सौपी गईं।अयोध्या महोत्सव न्यास के नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी श्रीप्रकाश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त मोहित मिश्रा, रवि चौधरी, गृजेश त्रिपाठी, भूपेंद्र कुमार सिंह,महेश ओझा को उपाध्यक्ष व रेगन सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष, बृजेश ओझा को संयुक्त सचिव,जनार्दन पाण्डेय को संगठन सचिव,गौतम सिंह प्रचार सचिव,उज्जवल चौहान कार्यक्रम सचिव,कुo निकिता चौहान कार्यालय सचिव,स्वाती सिंह कार्यक्रम प्रभारी,अभिनव द्विवेदी सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम को वृहद रूप देने के उद्देश्य से कार्यकारिणी का नवीन गठन अध्यक्ष महोदय द्वारा किया गया है।बैठक मे राजेश गौड़, शशांक उपाध्याय, पूजा अरोड़ा,अनुराग सिंह,सूर्यांश चोपड़ा, शिप्रा श्रीवास्तव उपस्थित रहे।