Uncategorized

अयोध्या पुलिस की कार्य शैली संदेह के घेरे मे, डेढ़ माह से थाने के चक्कर लगा रही पीड़िता

अयोध्या धाम

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामघाट प्रमोद वन स्थिति के ‌एम। मेमोरियल स्कूल के सामने रहने वाली विधवा श्रीमती मिथिलेश आचारीके घर में 10 – 11 जून की रात में लाखों रुपए की चोरी हो गई मिथिलेश आचारी बताती हैं हमारे पिताजी का स्वर्गवास हो गया था घर में ताला लगाकर हम 30 मई प्रतापगढ़ अपने पिताजी के घर दाह संस्कार में चली गई थी इस बीच पड़ोसी के छत के रास्ते आकर हमारे घर में रखा सोने चांदी की लगभग 15 लाख के जेवर वह 350000 नगद जो अलमारी में रखा था ताला तोड़कर चोरी कर ले गए
11 जून को सुबह मोहल्ले के कुछ लोग घर के सामने हाते में लगे फूल को बाउंड्री वॉल के बाहर तोड़ने आए तो हाते के मेन गेट के बाहर से झांक कर देखा तो बरामदे का दरवाजा खुला था शंका होने पर प्रार्थना को फोन पर सूचना मिली जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय चौकी व कोतवाली प्रभारी को फोन पर दिया गया अपने पिता केयहां प्रतापगढ़ से आने के बाद प्रार्थनी श्रीमती मिथिलेश आचारी कोतवाली गई जहां कई दिन दौड़ने के बाद आईपीसी 457 एवं 380 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया परंतु डेढ़ माह लगभग बीत जाने के बाद आज तक पुलिस के हाथ खाली है सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है नया घाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा आश्वासन देते हुए पूछते हैं की इतना सोना चांदी कहां से आया मिथलेश आचारी कहतीहैं हमारे पति पूजा पाठ करते थे पूरे देश में जाकर भागवत कथा राम कथा करते थे आभूषण अंग वस्त्र व दक्षिण दान में मिलता- था मिथिलेश आचारी ने चौकी प्रभारी पर चोरी की घटना को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है तो वही इसी प्रकार में नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि यदि स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन इतनी बड़ी चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं लेता है तो महिलाओं के साथ धरने पर बैठेंगी ने
अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी ने बताया सरकार नारी सम्मान नारी सुरक्षा की बात करके बड़े-बड़े दावे करती है इन्हीं के अधिकारी महिलाओं का अपमान कर दर्जनों बार चौकी और थानों पर दौड़ते हैं कार्रवाई की जगह आश्वासन देकर वापस कर देते हैं जिसके यहां बीसोलाख की चोरी हो गई चिंता। व गम में मरीज बनती चली जा रही है
चौकी प्रभारी पूछते हैं इतना सामान कहां से आया पति का गम पिता का सदमा उसके बाद इतनी बड़ी चोरी की घटना नारी शक्ति सेना पूर्ण रूप से मिथलेश आचारी के साथहै मिथिलेश आचारी को जब तक नया नहीं मिलेगा नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठी सभी महिलाओं के साथ संघर्ष के लिए तैयार है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!