रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने सपा नेता के हाथों में बांधी राखियां
अयोध्या
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा रानापुर (लौकी के पूरवा) में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत के हाथों में गरीब बहनों ने रक्षाबंधन के पर्व पर बंधी राखियां।
पंडित समरजीत ने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाते हुए कहां हमारे आदरणीय सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बधाई भेजी है वह बधाई सन्देश गांव गांव जाकर बहनों के बीच पहुंचाने काम कर रहे हैं समाजवादी सरकार में हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहनों के लिए तमाम ऐसी योजनाएं चलाई थी जिससे बहाने आत्मनिर्भर बनकर देश तथा समाज की सेवा कर सके तथा बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट स्वरूप दिया, साड़ी के कावर पर आदरणीय अखिलेश यादव का रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को लिखा हुआ बधाई सन्देश था।
बहनों ने बधाई सन्देश पाकर हुई गदगद, बहनों ने भी जीत की दी बधाई | इस मौके पर
प्रेमलता ,शांति देवी ,पवन कुमारी ,रिचा देवी ,पूनम सहित सैकड़ों महिलाएं मौजुद रहीं|