मुस्लिम युवती से राखी बंधवाकर दरोगा रणजीत यादव ने दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश
अयोध्या
“रंजिशे मिट जायेंगी, नफ़रतें हो जायेंगी फना!
तेरी ईद मै मनाऊँ,मेरी होली तू मना!!”
भाई बहन के प्रेम में कब जाति पांती ये आया!
तेरे अल्लाह ने नहीं,मेरे ईश्वर ने नहीं तो किसने ये भेद बनाया!!
रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने मुस्लिम युवती शबीना खातून से अपने कलाई पर राखी बंधवाकर हिन्दू मुस्लिम एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। शबीना खातून थाना मवई क्षेत्र से लगभग 65 किलोमीटर की यात्रा करके अपने भाईयों रिहान,बिलाल,मो0 खान और अरशलान के साथ पुलिस लाइन अयोध्या स्थित रणजीत के आवास पर राखी और मिठाई लेकर पहुँची। सुपरकॉप दरोगा रणजीत यादव को पहले चंदन लगाया फिर उनकी कलाई पर अपने हाथों से राखी बाधकर मिठाई खिलाया। भाई रणजीत यादव ने अपनी मुँहबोली बहन को मिठाई खिलाने के साथ ही रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए राखी का उपहार देकर विदा किया। पिछले पांच वर्षों से शबीना रणजीत यादव की कलाई पर राखी बांधती है। स्काउट गाइड ट्रेनर अंशिका सिंह और आर्टिस्ट शिवानी शर्मा ने भी रणजीत की कलाई पर राखी बांधी। जौनपुर से मुंहबोली बहन अन्नपूर्णा तिवारी,गोरखपुर से सपना शर्मा,हरियाणा से सृष्टि गुलाटी,मेरठ से ईहा और एशल ने डाक द्वारा राखी भेजी है। खाकी वाले गुरूजी के नाम से चर्चित दरोगा रणजीत यादव जयसिंहपुर वार्ड की मलिन बस्ती में भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए बच्चों को निशुल्क देते हैं!