माटी कला योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में स्वयं भाग लेना होगा: जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह
अयोध्या
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल किट्स (विद्युत चालित कुम्हारी चाक) वितरण कार्यक्रम योजनान्तर्गत माटी कला के परम्परागत कुशल कारीगर/शिल्पकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगारों के ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 25 अगस्त 2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक महिला/पुरुष जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो वे अपना आवेदन पत्र आधार, शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार रजिस्टर व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विभागीय वेबसाइट www.upmatikalaboard.in पर जाकर योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट्स आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा गठित चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा, जिसकी तिथि निर्धारित होने पर अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा। साक्षात्कार में स्वयं भाग लेना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में प्रतिभाग हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। विशेष जानकारी हेतु मो-9580503164 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी है।