1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए अयोध्या फैजाबाद के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
अयोध्या
शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर, अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में 1965 भारत पाक युद्ध के फैजाबाद अयोध्या के अमर बलिदानी हवलदार देवी प्रकाश सिंह मरणोपरांत वीर चक्र, शहीद माता प्रसाद, शहीद शिव देव व परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अब्दुल हमीद को तथा युद्ध वीर नायब सूबेदार स्व सरदार सरवन सिंह को मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैद श्री नारायण राय ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी सेना के जांबाज साहसिक जवानों के पराक्रम व बलिदान से आज हम सुरक्षित है इस युद्ध में हमारी सेना ने पाकिस्तान के अन्दर घुस कर दुश्मनों मारा था, इन शूरवीरो को हमने भुला दिया है । हमें देश बचाना है तो अमर बलिदानियों का इतिहास जन जन तक पहुंचाना होगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, पं श्री नारायण राय, कवींद्र साहनी, सचिन सरीन, परमजीत कौर , परमिनदर कौर, राजेंद्र प्रसाद राय, विपिन कुमार एडवोकेट, अजय कुमार श्रीवास्तव, एकता पाण्डेय, केतकी निषाद, सैय्यद शाह आलम, अरूण साहू व ओमप्रकाश सिंह नाहर ने पुष्प अर्पित किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी मानव मेहरोत्रा ने दिया।