प्राचीन हनुमान मंदिर के पुनर्स्थापना की सूचना पाकर श्रद्धालुओं में छाया उल्लास
अयोध्या
सुंदरकांड का हुआ आयोजन प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद
अयोध्या सीतापुर नेत्र चिकित्सालय तिराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जो की राम पथ निर्माण की चौड़ीकरण के दौरान प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था हिंदू आस्था और भावनाओं को देखते हुए मंदिर के पुनर्स्थापना की अनुमति प्रशासन और शासन स्तर से प्रदान कर दी गई है, उक्त मंदिर का निर्माण सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के ठीक सामने खाली पड़ी जमीन पर किया जाएगा , मंदिर पुण्य निर्माण की सूचना प्राप्त होते ही सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्तो द्वारा, एवं समिति के सदस्यों द्वारा मंगलवार की रात सुंदरकांड का पाठ आयोजन कर प्रशासनिक अधिकारियों को एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंदिर निर्माण पूर्ण होने के उपरांत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलवाकर इसका उद्घाटन करवाया जाएगा, कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश वैद्य द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ के दौरान आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों धर्म सेना प्रमुख संतोष दूबे, हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत राजू दास जी महाराज , हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, महंत अभिरामाचार्य,बार एसोसिएशन के अधिवक्ता पारस नाथ पांडेय, अधिवक्ता गिरीश तिवारी ,बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सुरेंद्र मिश्रा बबलू , अधिवक्ता शैलेंद्र जायसवाल, अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह आदि का भगवा गमछा पहन का स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से हनुमानगढ़ के प्रमुख संत राजू दास जी महाराज, धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे,हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या के पूर्व अध्यक्ष पारस पांडेय, अधिवक्ता गिरीश तिवारी, अधिवक्ता राकेश वैद्य, मुकुल वैघ, अंकित वैद्य, आराधना गुप्ता, विशाल वैद्य, जितेंद्र कुमार, आनंद किशोर, रामलाल, रामखेलावन ,शुभम वैद्य, पूर्व पार्षद राम नंदन तिवारी, पार्षद राम भवन यादव ,विनोद वैद्य, अभिषेक वैद्य,रामगोपाल ,मयंक कुमार, रवि वैद्य, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण हनुमान भक्त उपस्थित रहे |