दीपोत्सव में इस बार नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह
अयोध्या
आगामी प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला-2024 को भव्य एवं दिव्य रूप से सकुशल आयोजित किये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दीपोत्सव पर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति हेतु पर्याप्त संख्या में वालंटियर लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों में टेंडर की प्रक्रिया होनी है उसको यथाशीघ्र प्रारम्भ करते हुए समय पर पूर्ण करें तथा जिन कार्यो को कई विभागों द्वारा मिलकर सम्पादित किया जाना है वह सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु स्वास्थ्य कैम्प लगाने के, नगर निगम को साफ सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, विद्युत विभाग को निरन्तर विद्युत आपूर्ति तथा निर्माण विभाग को सड़कों के गड्ढे एवं मरम्मत कराने के निर्देश देते हुये अन्य सम्बंधित विभागों को सभी आवश्यक कार्यवाहियां समय पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने दीपोत्सव 2024 का तिथिवार विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को गोवस्त द्वादशी, 29 अक्टूबर 2024 को धन त्रयोदशी, 30 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली (दीपोत्सव) तथा 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का पर्व है। बैठक में दीपोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों यथा-साकेत महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम (झांकी एवं शोभायात्रा), रामकथा पार्क के कार्यक्रम, सरयू आरती, राम की पैड़ी के कार्यक्रम के सम्बंध में सम्बंधित विभागों यथा-संस्कृति, सूचना, पर्यटन, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा आदि के अधिकारियों से कार्ययोजना के अनुरूप दीपोत्सव सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो एवं दायित्वों से सम्बंधित तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आपेक्षित कार्यो को एक सप्ताह के भीतर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दीपोत्सव की तैयारियों करने के निर्देश दिये। बैठक में दीपोत्सव 2024 के अवसर पर पूर्व की भांति अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं अन्य मुख्य स्थलों पर दीप प्रज्जवलन किये जाने के सम्बंध में व आगामी 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, उपनिदेशक पर्यटन, एसपी सिटी, पंचायती राज, संस्कृति, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, सूचना, लोक निर्माण विभाग आदि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।