महन्थ भवनाथ दास को श्रद्धांजलि देने 20 को आएंगे सपा सुपीर्मो अखिलेश यादव
अयोध्याधाम
समाजवादी पार्टी सन्त सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्थ भवनाथ दास महराज की 20 सितंबर को होने वाली श्रधांजलि सभा व भंडारे में दिग्गज समाजवादियों का जमावड़ा होगा जिसमे सपा सुपीर्मो अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल यादव ,धर्मेंद्र यादव सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेजनरायन उर्फ पवन पाण्डेय सहित कई नामचीन हस्तियां होगी शामिल महन्थ भवनाथ दास महराज के उत्तराधिकारी महन्थ रमेश दास ने बताया कि बीते 7 सितंबर को महराज जी का शरीर शांत हुआ था सन्तों की परंपरा के अनुसार 19 को लड्डू कचौड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा और 20 श्रधांजलि सभा के साथ भब्य भंडारा होगा तो वही महन्थ भवनाथ दास के शिष्य इंद्रसेन पहलवान ने बताया कि श्रधांजलि सभा मे सपा सुपीर्मो अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव धर्मेंद्र यादव सहित दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में महन्थ भवनाथ दास महराज की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा आप को बताते चले कि महन्थ भवनाथ दास महराज 90 दशक से समाजवादी पार्टी के सन्त सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल तक समाजवादी पार्टी में सक्रिय रहे उनके हर सभा मे महन्थ भवनाथ दास महराजअपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आशीर्वाद देते थे और सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के पूर्व सरपंच भी थे समाज का हर वर्ग से उनका सीधा संपर्क था यही वजह है कि प्रियंका गांधी ने भी अपनी श्रधांजलि अर्पित की है