Uncategorized
राम मंदिर आंदोलन के दिग्गज महारथियों का किया गया सम्मान
अयोध्या धाम
अयोध्याधाम के कारसेवकपुरम में सरयू निकुंज ऋणमोचन के जानकी शरण महराज के द्वारा राम मंदिर आंदोलन के दिग्गज महारथियों का किया गया सम्मान रामायण के गर्न्थो का संकलन वाइस रिकार्डिंग व हनुमान चालीसा एफएम रेडियो से युक्त डिजिटल स्मार्ट साउंड भेंट कर भरत कुटी में किया गया सम्मान इस सम्मान समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपतराय व वरिष्ठ सदस्य डॉ अनिल मिश्र व विहीप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा तथा राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी को पैसालो डिजिटल लिमिटेड पैसालो हाउस गांधी नगर आगरा के कंपनी द्वारा डिजिटल रेडियो बॉक्स भेंट कर किया गया सम्मान सभी ने जानकी शरण महराज के प्रति आभार प्रकट कर अपनी शुभकामनाएं दी |