हिंदुओं के भविष्य की रक्षा करने वाली सेना “कल्कि सेना” होगी: जगद्गुरु स्वामि श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज
अयोध्या
गोध्वज स्थापना भारत यात्रा के दूसरे दिन आज
हिंदुओं के सर्वोच्च गुरु भगवान आदि शंकराचार्य की हज़ारों वर्ष पुरानी पीठ को सुशोभित करते कलिकाल में सनातन समाज के मार्गदर्शक परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने हज़ारों गणमान्य व्यक्तियों के सम्मुख कल्कि सेना का धार्मिक logo प्रस्तुत किया . उन्होंने कल्कि सेना को हिंदुओं के भविष्य की रक्षा करने वाली सेना बताया और कहा कि ये “कल्कि सेना” भी है और आनेवाले “कल की सेना” भी है. उन्होंने कल्कि सेना को अधिक से अधिक शक्तिशाली होने का आशीर्वचन दिया .
इस महान कृपा से कल्कि योद्धाओं में अतुलनीय उत्साह और मनोबल का अनंत रूप से संचार हुआ है और उनका सनातन सेवा तथा रक्षा का संकल्प और भी दृढ़तम हो चुका है |