अयोध्या धाम में आयोजित किया जाएगा अवध प्रांत का हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला
अयोध्या धाम
अयोध्याधाम में आयोजित होने वाले हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले की तैयारी पर किया गया विचार विमर्श
_मकर संक्रांति 2025 से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ_ में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान देश में सेवा कर रहे आध्यात्मिक और सामाजिक संगठनों के सेवा कार्यों की एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन करने का निश्चय किया है। जिसमें आध्यात्मिक आश्रमों/मठों एवं सामाजिक संगठनों के सेवा कार्यों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या धाम में 2025 में एक भव्य हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेले का आयोजन किया जाएगा। उसके साथ ही विद्यार्थियों का एक भव्य परमवीर चक्र विजेता वंदन का कार्यक्रम भी संपन्न किया जाएगा।
इसके साथ ही विद्यार्थियों के अंदर हिंदू जीवन दर्शन के प्रति जागरण एवं जीवन परिवर्तन के लिए संस्कार देने के लिए प्रत्येक विद्यालय में *संस्कार महोत्सव* भी आयोजित किया जाएगा।
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के पूर्व उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक अमरनाथ जी ने बताया कि विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, श्रेष्ट नागरिकों के करतब्यों के प्रति जागरूकता, नारी का सम्मान तथा देशभक्ति से पूर्ण जीवन जीने का संकल्प* दिलाने के लिए प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों का चयन कर नवंबर माह में आईएमसिटी शिक्षक कार्यशाला का भी आयोजन काशी महानगर में किया जाएगा।
इस हेतु बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी तथा भाजपा नेता रवि तिवारी ,भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी राम कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य ब्रिजेश पासवान, प्रतिष्ठित व्यवसायी राजीव पाठक,हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान अवध प्रांत के सहसंयोजक गगन, विभाकर मिश्र, श्रीनिवास शास्त्री, डा उपेंद्र मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र श्रीवास्तव, कनक बिहारी पाठक एवं दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।