अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने चलाया वृक्षारोपण अभियान
अयोध्या
शहर के साहबगंज मोहल्ले की रोहिणी कॉलोनी के 2 युवा आशुतोष मिश्र और दिनकर त्रिपाठी अपनी रोहिणी कॉलोनी को पूर्णतया हरित करने के अभियान में कई वर्षों से लगे हुए हैं।
इन लोगों नें कॉलोनी वासियों को प्रेरित करके, सरकार की मदद लेकर और खुद अपना धन लगाकर अपनी कॉलोनी में 100 से ज्यादा वृक्ष लगा दिये हैं जिसमे ज्यादा ऑक्सिजन देने वाले वृक्ष पीपल, बरगद, पाकड़, आम, महुवा, जामुन, फाईकस आदि भी शामिल है।
दिलचस्प बात यह है कि इस कॉलोनी में वृक्षों की सुरक्षा के अत्यंत विशेष उपाय किए गए हैं जिससे वृक्षों की सफलता दर 90% से अधिक है। 8-10 फुट के ट्री गार्ड, मच्छर जाली, काँटा आदि लगा कर वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है तथा ये लोग नियमित श्रम करके वृक्षों की सिचाई और देखरेख भी कर रहे हैं जिससे सभी वृक्ष बढ़िया ढंग से विकसित हो रहे हैं।
सरकार की अपील “एक वृक्ष मां के नाम” के तहत इस वर्ष इन युवाओं ने स्वयं तथा अन्य कॉलोनी वासियों को प्रेरित करके अपने परिजनों की याद में भी 12 पेडों का रोपण किया है। जहाँ सभी कॉलोनी वासी वृक्षारोपण के समर्थन में हैं वहीं कुछ कॉलोनी वासियों नें अंधविश्वास आदि वजहों से पीपल, बरगद आदि का विरोध किया और वृक्षों को हटाने के प्रयास किया लेकिन इन उत्साही युवकों के सामने किसी की एक ना चली और सारे वृक्ष सुरक्षित हैं।
इन्ही युवको के अनुरोध और आमंत्रण पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अश्विनी पाण्डेय, आई.ए.एस. नें इस कॉलोनी का निरीक्षण किया।
जहाँ दोनों युवकों नें उपाध्यक्ष महोदय को आम का पौधा गिफ्ट किया जिसे महोदय द्वारा अपने हाथों से रोपित कर दिया। उन्होने मुक्त कंठ से आशुतोष मिश्र और दिनकर त्रिपाठी के वृक्षारोपण प्रयासों की सराहना की और जनता से अपील कि सभी लोग इससे प्रेरणा लें और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएँ और उनका संरक्षण भी करें।
आशुतोष मिश्र और दिनकर त्रिपाठी नें भी वादा किया है कि वो वी सी सर के दूसरे जिले में ट्रांसफर के बाद भी उनके द्वारा रोपित पौधे के प्रगति की फोटो उनके मोबाइल पर समय समय पर भेजते रहेंगे।