अयोध्या में जमीन कब्जेदारी विवाद में आईजी रेंज ने दिया जांच का आदेश
अयोध्या
अयोध्याधाम में भू माफिया लारेंस गैंग के सदस्यों के द्वारा जमीन कब्जेदारी को लेकर विवाद छिड़ गया है पीड़ित अयोध्या रेलवे स्टेशन रोड कौशलेशकुंज कालोनी निवासी अनिल सिंह राना ने स्थानीय शाने अवध होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत करते हुवे बड़ा आरोप लगाया है कि उनकी बेशकीमती जमीन जो पंचकोशी परिक्रमा मार्ग चक्रतीर्थ डूडा कालोनी स्थित गाटा संख्या 342 ख2775 वर्गमीटर जमीन जो उनके नाम खारिज दाखिल है जिस पर उन्होंने अपना बाउंड्रीबाल बना कर गेट लगा रहा है उस पर बीते 23 सितंबर को लारेंस विश्नोई गैंग की नजर है जिसमें लारेन्स विश्नोई गैंग का प्रमूख सदस्य विनोद सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज अयोध्या तथा मुन्ना सोनकर पुत्र डीसूर डूडा कालोनी थाना राम जन्मभूमि अयोध्या के द्वारा गेट का ताला तोड़कर कर प्लाट में घुस गए और सरिया सीमेंट पिलर पटिया चोरी कर लिया तथा नेम प्लेट भी मिटा कर अपना नाम लिख लिया जिसका वीडियो भी सुरक्षित है पुलिस को सूचना दी तथा नामजद एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दिया पर थाना प्रभारी रामजन्म भूमि नही दर्ज किया एस एस पी अयोध्या व आईजी रेंज महोदय को भी शिकायत की पर एफआईआर दर्ज नही हुई जब कि इन सभी का आपराधिक इतिहास है ये सभी हिस्ट्ररीसीटर है जिसमे विनोद सिंह पर कई संगीन अपराध में पहले से उत्तरप्रदेश के कई जनपदों में दर्ज है अनिल सिंह राना ने कहा है कि यदि मुझेकुछ होता है तो ये सभी आरोपीगण जिम्मेदार होंगे आईजीरेंज श्री प्रवीण कुमार के आदेश पर इस
मामले की जांच एस पी सिटी मधुवन सिंह व सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी जांच कर रहे है उन्होंने ने कहा कि आरोपी खुले आम घूम रहे है और बराबर जान से मारने की धमकी दे रहे है एफआईआर दर्ज नही की जा रही है जान का खतरा बना हुआ है जब कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने भू माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा है फिर भी कार्यवाही नही हो रही है जब कि आरोपियों के पास न कोई कागजात है और न ही कोई उनसे सौदेबाजी है फिर भी गुंडागर्दी के बल पर घटना को अंजाम दिया गया है