समाजवादी पार्टी कार्यालय युवजन सभा के जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई
अयोध्या
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह राणा एवं संचालन उपाध्यक्ष मनोज यादव ने किया बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम मौजूद रहे, बैठक में मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव के बारे में चर्चा की गई और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीताने का संकल्प लिया गया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता त्रस्त है और इसका जवाब आने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर देगी जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा सभी पदाधिकारी मिल्कीपुर के उपचुनाव में घर घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें जिससे कि समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित हो प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला अध्यक्ष युव जन सभा जय सिंह राणा, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, अतुल यादव, शुभम वर्मा, नीरज शर्मा, समरपाल सिंह, अखिलेश यादव, गोविंद विश्वकर्मा, दीपक यादव, वीरेंद्र यादव, अनुभव, महमूदखान, अमित यादव,, अखिलेश यादव, राशिद, सलिल, जुनैद अहमद, मिर्जा सनी, अमन, आर्यन, आशीष ,आदि लोग मौजूद रहे,!