Uncategorized

राममंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र त्रिपाठी जी पर हमला कराने वाले का हो पर्दा फाश

अयोध्या

श्री राममंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष श्री महेंद्र त्रिपाठी जी लगातार सुर्खियों में रहें हैं, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी श्री त्रिपाठी जी की चर्चा है | तमाम विदेशी मीडिया चैनलों ने प्रमुखता से उनके इंटरव्यू को दिखाया | जब मोदी जी अयोध्या पहली बार आए थे तब श्री त्रिपाठी जी ने उनका इंटरव्यू लिया था जिसकी चर्चा सम्पूर्ण मीडिया में है| जिसके बावजूद दुर्घटना करवाना यह तो जांच का विषय है| वरिष्ठ पत्रकार अम्बिका नन्द त्रिपाठी से बात करते हुए श्री महेंद्र त्रिपाठी जी ने बताया कि हम श्री राम जन्मभूमि में प्रमुख गवाह है जिसमें रामजनंभूमि बनाम आडवाणी जी, रामजनंभूमि बनाम पवन पांडेय जिसमें पवन पांडेय के ऊपर कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं जिसके मुख्य गवाह श्री त्रिपाठी जी हैं| उन्होने बताया कि प्रशाशन इसकी जांच कराकर मामले का खुलासा करे|
आपको बताते चलें कि जब श्री महेन्द्र त्रिपाठी अपनी बाइक से शाम को हाइवे पर बने पेट्रोल पंप पर तेल भराकर अयोध्याधाम बस स्टेशन के पास मांझा बरहटा में बने श्रीराम आडोटोरियम (जहां फिल्मी कलाकारों की रामलीला हो रही है) जा रहे थे तभी अचानक पिकअप संख्या UP32 MQ/6590 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गयें हैं। उनको तत्काल युवा पत्रकार प्रशांत शुक्ला नेटवर्क 10 नेशनल न्यूज चैक के ब्यूरो चीफ ने सहायता कर उन्हें lअपने गाड़ी पर लाद कर उन्हें उनके आवास पर सकुशल पहुंचाया जहां से देर शाम परिवार एवम स्थानीय लोगों द्वारा ट्रामा सेन्टर दर्शननगर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। उनका बायां पैर चार जगह से टूट गया है तथा सिर में गम्भीर चोट लगी जिसमे नौ टांके लगे हैं है। पैर का सफल आपरेशन कर लोहे की रॉड डाल दिया गया है |
श्री त्रिपाठी जी ने बताया कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हमारे ऊपर किसी ने प्राण घातक हमला कराया है जिसकी जांच प्रशासन को करनी चाहिए| एक्सीडेंट करने वाला पकड़ा गया जो मुस्लिम है श्री त्रिपाठी जी ने बताया कि हमारी किसी मुस्लिम से कोइ दुश्मनी नहीं है | यह मामला कोतवाली है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग पुलिस नहीं लगा पाई कि यह हमला किसने कराया है|
श्री त्रिपाठी जी को 12 नवम्बर को मेडिकल कालेज से छुट्टी दे दिया है| घर पर ही उनकी देख भाल व दवा हो रही है| समय समय पर चिकत्शकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज जाना पड़ेगा| प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री महेन्द्र त्रिपाठी जी ने शासन प्रशाशन से मांग की है की इस दुर्घटना की जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, जिससे भविष्य में इसकी पुनराबृति न हो| मेडिकल कालेज से घर पहुंचे श्री त्रिपाठी जी से मिलने पत्रकारो व शुभिंतकों का देखने वालों का तांता लगा हुआ है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!