“समर्थनारी समर्थभारत” संगठन के द्वारा शरदपूर्णिमा का महापर्व समारोह पूर्वक मनाया गया
शरदपूर्णिमा की रात्रि को श्री महालक्ष्मी जी का धरती पर आगमन होता है जिसे हम कोजागरी के नाम से भी जानते हैं।इस रात्रि बडे ही धूमधाम से मां महा लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण जी ने श्री राधारानी और गोपियों साथ महारास रचाया था। और आज भी धरती पर महारास रचाने आते हैं।
शरदपूर्णिमा के महापर्व को समर्थनारी समर्थभारत के संगठन के द्वारा इस वर्ष भी बडे हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
*समर्थनारी-समर्थभारत* की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिन्हा जी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि “ये संगठन भारत का एकमात्र महिलाओं द्वारा संचालित संगठन है! जिसकी संरक्षक श्री राधा रानी सरकार हैं और जिसका लक्ष्य ही शस्त्र से शास्त्र तक और रोटी से रोजगार तक का है। आज की पूजा मे हम धर्म शास्त्र के अनुसार 30 गृहलक्ष्मियों को लाल परिधान में सभी संस्कारों के साथ उनका पूजन कर रहे हैं!जैसे नवरात्रि में कन्या पूजन करते हैं। हमारे संगठन ने लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से 30 लक्ष्मियों को पूजन के लिए क्यों चुना! क्योकि ऋगवेद मे 30मुहुर्त का वर्णन है एक मुहूर्त में30काल होते हैं और एक काल में 30कास्था होते है।यही विश्व का प्राचीनतम समय है जिसकी वैदिक घडी उज्जैन में स्थापित की गई है।जिसका लोकार्पण मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया है।इस वैदिक घडी के निर्माता श्रीमान आरोह श्रीवास्तव जी को सभी 30 गृहलक्ष्मियों द्वारा आशीर्वाद दिया गया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती निधि जी ने किया ।विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिन्हा जी द्वारा कराई गई। मां महालक्ष्मी पूजा को संगीत मय लखनऊ की सांस्कृतिक संयोजिका श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव जी द्वारा बनाया गया जिसमे भजन प्रस्तुती महालक्ष्मी जी के श्रीमती रानी शर्मा, शशि जोशी ,नीता वर्मा ,सुधा तिवारी, और शालिनी श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया।और रास नृत्य की प्रस्तुति अल्पना श्रीवास्तव ,वन्दना श्रीवास्तव ,सोनी यादव ,प्रतिभा मिश्रा ,,सोनी सिंह ,अंजू चौधरी ,अनीता सिहं ,पल्लवी पांडे ,दिव्या पाण्डेय ,करिश्मा श्रीवास्तव ,सुषमा गौतम ,संजना सिंह ,संन्ध्या श्रीवास्तव ,होशिला गुप्ता,श्रद्धा श्रीवास्तव ,पूनम सिंह ,शालनी वर्मा ,निवेदिता श्रीवास्तव ,कौशकी जौहरी ,अप्पी सिंह ,शशि सिंह ,नीरजा श्रीवास्तव, ,कुसुम मिश्रा ,सुधा तिवारी ,और संगठन परिवार की समस्त आई हुई समर्थनारियों ने किया।कार्यक्रम का समापन सभी को श्रंगार का सामान भेट करके किया गया।