महर्षि वाल्मीकि को सबसे महान कवियों ऋषियों में से एक माना जाता है : जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव
अयोध्या
समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी फैजाबाद पर महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि ऋषि वाल्मीकि जिन्हें पौराणिक भारतीय महाकाव्य रामायण लिखने का श्रेय दिया जाता है का जन्म वाल्मीकि जयंती के रूप में मनाया जाता है हिंदू परंपराओं में बाल्मिक को सबसे महान कवियों ऋषियों में से एक माना जाता है उनकी रचनाओं में से एक रामायण भगवान राम माता सीता और प्रिय हनुमान जी की कहानी बताती है की श्रद्धा के साथ भक्ति बाल्मिक जयंती मनाते हैं यह प्रार्थना करने रामायण की कविताओं का पाठ करने और महाकाव्य द्वारा सिखाए गए पाठो और आदर्शों पर विचार करने का दिन है यह ज्ञान नैतिकता और रामायण द्वारा सिखाए गए आदर्श का उत्सव है सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव आकिब खान शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष शावेज़ जाफरी जिला सचिव रोली यादव अंसार अहमद बबन वसी हैदर गुड्डू अखिलेश पांडे जगन्नाथ यादव कैलाश कोरी महेश सोनकर रामदुलारे यादव आदि लोग मौजूद रहे चौधरी बलराम यादव सपा जिला प्रवक्ता अयोध्या