ट्रेन से गिरी महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया: समाजसेवी रितेश मिश्र
अयोध्या धाम
अयोध्या में रामघाट रेलवे स्टेशन का रंग बिरंगा पुल के पीछे ट्रेन से एक महिला जिसका नाम धूपी देवी है वह गिर गई थी कई घंटे से फकड़ बाबा के पास जंगल में पड़ी थी स्थानीय लोगों ने अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को सूचना दिया सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर 112 नंबर को बुलाकर एंबुलेंस मंगवा करके महिला को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले गए पति चनडी मुखिया गांव लक्ष्मी पुर दुबलीया थाना नवतन जिला बेतिया बिहार के रहने वाले हैं घायल महिला को पति को बुलाकर सुपूर्द कर दिया गया आप लोगों का आशीर्वाद बना रहे लोगों के दुखों में सदैव साथ रहूं किसी का जान बचाने में बहुत खुशी मिलती है जब लोग दुख में होते हैं उसे दुख में अगर कोई सहारा हो जाए तो उसका एक-एक रोया काफी आशीर्वाद देगा हमारे ऊपर ईश्वर की कृपा है बिना ईश्वर की कृपा से यह सब सेवा नहीं कर पाता ऐसे ही प्रभु की कृपा बनी रहे रितेश मिश्रा अयोध्या सामाजिक कार्यकर्ता