दीपोत्सव की तैयारी के संबंध में साधु संतों के साथ हुईं है बैठक
अयोध्या
आगामी त्यौहार और दीपोत्सव को लेकर संतों के साथ प्रभारी मंत्री ने की बड़ी बैठक, दीपोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर किया मंथन, अयोध्या पहुंचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान, 2017 से लगातार हो रहा है दीपोत्सव का कार्यक्रम, इस बार 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा दीपोत्सव, एक ही समय में 25 लाख दीपक जलाने का सरयु के तट पर होगा भव्य आयोजन, दीपोत्सव की तैयारी के संबंध में साधु संतों के साथ हुईं है बैठक, भव्य बनाने के लिए साधु संतों से मांगे गए सुझाव, नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी 14 कोसी और पंचकोशी की पारंपरिक परिक्रमा, चौदह कोसी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का किया है निरीक्षण,परिक्रमा करने वालों को ना हो और सुविधा इसलिए करदायी संस्था और अधिकारियों को दिया गया है निर्देश, परिक्रमा करने वालों के विश्राम और स्वास्थ्य की होगी व्यवस्था, श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में ना हो असुविधा इसका रखा जाएगा ध्यान, दीपोत्सव की सजावट को 2 दिन के लिए दिया गया है विस्तार, श्रद्धालु स्थानीय लोग दीपोत्सव के साथ सजावट को निहार सके ना हो कठिनाई, इस बार दीपोत्सव में बनेगा दो विश्व रिकॉर्ड ,25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर जहां एक साथ दीपक जलाने का होगा विश्व रिकॉर्ड, तो वही 11 00 वैदिको के साथ होगी सरयू की महाआरती, ड्रोन शो में भगवान राम के जीवन प्रसंग का होगा प्रसारण |