Uncategorized

श्रीराम पर रचित चालीसा “जय रामलला” का आज मणिराम दास छावनी में किया विमोचन

अयोध्या धाम

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष मंहत नृतगोपाल दास महाराज ने प्रसिद्ध कवि और लेखक समिक्षक आचार्य भानुदत्त त्रिपाठी “मधुरेश” के द्वारा भगवान श्रीराम पर रचित चालीसा *जय रामलला* का आज मणिराम दास छावनी में किया विमोचन इस दौरान मीडिया समन्वयक शरद शर्मा संत जानकी दास,संत राजेंद्र दास,डाक्टर श्रेष आदि संत उपस्थित रहे।
विमोचन के दौरान कृतकार आचार्य भानुदत्त त्रिपाठी अस्वस्थ होने के कारण स्वयं उपस्थित ना होकर विमोचन कार्यक्रम शरद शर्मा के द्वारा संपन्न कराया।
मुख्य पृष्ठ सहित बीस पृष्ठों में रचित श्रीराम लला चालीसा बहुत आकर्षक है,जिसमें कृतकार ने सुंदर दोहा-
*विश्वभरण,भव-भय-हरण रामलला भगवान।*
*शरणागत मैं हूं प्रभो,करो कृपा -रसदान।।*
इसी प्रकार- *आरती करौं तुम्हारी राम*
*जयति राम लला सुखधाम।।* को लिपिबद्ध किया गया है।
तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा यह श्रीराम लला चालीसा भक्तों में भक्ति का सचांर करेगा,रचना कार ने इसे सहस और शरल शब्दों में पिरोकर सर्वजन्य बना दिया है।
हम मंगल कामना करते हैं यह प्रभु को समर्पित चालीसा जन जन में प्रकाश पुंज की भांति स्थापित हो और समाज का कल्याण करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!