Uncategorized
अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा जी ने पत्नी से पति को सकुशल मिलवाया
अयोध्या धाम
आज दिनांक 1/11/24 को एक महिला दीपमाला कुशवाहा गांव बेतुल जिला भोपाल की रहने वाली है महिला का पति बालमुकुल कुशवाहा 12 दिन पहले गायब हो गया था भोपाल में गुमसुदी का मुकदमा भी दर्ज था आज उसे उस महिला के पति को अयोध्या कोतवाली के कोतवाल मनोज शर्मा साहब के द्वारा सुरक्षित अयोध्या में हेरवा करके उसके पति को उसके पत्नी से सुरक्षित मिलवाया गया पत्नी अपना पति पाकर काफी खुश दिखी और अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा साहब ने पति पत्नी का आर्थिक मदद भी किया |