पत्रकारों के ऊपर हो रहे घटनाओं से पत्रकार समाज हताश है : पण्डित अंतरिक्ष तिवारी
अयोध्या
फतेहपुर जनपद में पत्रकार दिलीप सैनी की नृशंस हत्या और हमीरपुर के पत्रकार अमित द्विवेदी एवं शैलेन्द्र मिश्रा के साथ अमानवीय उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को अयोध्या के तिकोनिया पार्क में भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन अयोध्या सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को सौंपा गया। इस शोक सभा में सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति रही।
शोक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी ने पत्रकारों पर हो रहे हमलों और हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही इन घटनाओं से पत्रकार समाज हताश है, और ऐसी परिस्थितियों में पत्रकारों का परिवार भूखमरी की कगार पर आ जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने की अपील की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने पत्रकारों के उत्पीड़न और उनकी हत्या पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और उनके हितों की रक्षा अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेंद्र पांडेय ने प्रशासन के ढीले रवैये पर चिंता जताते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कार्यवाही की मांग की।
जिलाध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी ने हाल के दीपोत्सव कार्यक्रम में पत्रकारों को दिए गए खराब भोजन की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही पत्रकारों के प्रति संवेदनहीनता दर्शाती है। उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग भी की।
सभा में दिलीप तिवारी, उमेश यादव, संजय यादव, अरविंद यादव, अरविंद तिवारी, अमित श्रीवास्तव, सोनू मौर्य, अंकित कुमार, धर्मेंद्र राजू, सोनू चौधरी, सत्य विक्रम सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, अमित कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद शुक्ला, सीमा, ज्योति, नेता संगीता, शिवाजी अग्रवाल, चंद्रधर द्विवेदी, विजय कुमार, नीलम सिंह, अर्चना तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा, फतेहपुर और हमीरपुर की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई, और मृतक पत्रकार के परिजनों को उचित मुआवजा देने की अपील की।