वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी को बेहतर इलाज के लिए सरकार 25 लाख की आर्थिक मदद करे : पंडित अंतरिक्ष तिवारी
अयोध्या
राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के बेहतर इलाज के लिए सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग कर पत्र लिखा है विगत 3 अक्टूबर को श्री त्रिपाठी का एक एक्सीएडेन्ट हो गया था जिसमे उनका बांया पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया था तथा सर में भी गम्भीर चोटें आई है 12 टाँके सर में लगाये गए है तथा धुस्से की भी चोटें सीने व शरीर के कई अंगों में लग गया है उनका इलाज दर्शननगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है अंतरिक्ष तिवारी ने अपने मांग पत्र में कहा है कि श्री महेन्द्र त्रिपाठी राम मंदिर बाबरी मस्जिद के चले सीबीआई के मुकदमे में चश्मदीद गवाह रहे है उनकी गवाही भी काफी महत्वपूर्ण रही है तथा बाबरी मस्जिद राम मंदिर के जमीनी मुकदमे में भी श्री त्रिपाठी का बड़ा योगदान रहा है जो सबूत मंदिर के पक्ष फोटोज उनके द्वारा दिए गए थे वे राम मंदिर के फैसले में काम आए है इतना ही नही श्री महेंद्र त्रिपाठी राम लला के दरबार मे श्री राम जन्मभूमि स्टूडियो भी चला रखा था जिससे उन्होंने राम मंदिर परिसर में घटने वाली प्रत्येक घटनाओं को भी आपने कैमरे में कैद किया था जिसे के लिए विहीप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल जी ने वर्ष 1992 में उन्हें सम्मानित किया था साथ ही यह भी मांग किया है कि यदि किसी साजिश के तहत हमला करवाया गया है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए |