Uncategorized

छठ पूजा सामाजिक समरसता व हिंदू एकता का अनुपम पर्व है : राष्ट्रीय प्रवक्ता “विनोद बंसल”

नई दिल्ली

छठ पूजा के पावन आयोजनों में हिस्सा लेते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने आज कहा कि छठ का महा पर्व सामाजिक समरसता, विश्व बंधुत्व और शक्तिशाली और ऊर्जावान हिंदू समाज की प्रेरणा देता है।
पर्व के भव्य व दिव्य आयोजनों पर उन्होंने कहा कि आज मैंने पूर्वी दिल्ली के अनेक छठ पूजा आयोजनों में हिस्सा लेकर छठ मैया की आराधना की। उन सभी में दिल्ली सरकार की व्यवस्थाएं तो मिली किंतु उनमें जल की कंजूसी खाली। आयोजक मंडल इस बात से कुछ खिन्न नजर आए। पर्व भगवान भास्कर को जलमग्न हो कर अर्घ देने का है किंतु सरोवर ही जल की न्यूनता से जूझ रहे हैं। कृत्रिम सरोवरों में यदि पर्याप्त जल होता तो भक्त इसके अभाव के कारण हुई पीड़ा से बच जाते। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया की शीघ्रता शीघ्र इस कमी को भी पूरा कर श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का सम्मान किया जाए।
उन्होंने कहा कि छठ महा पर्व सामाजिक समरसता और संपूर्ण हिंदू समाज की एकता का प्रतीक है। जब भक्त छठ मैया की पूजा के लिए एकत्र होते हैं तो कोई किसी की जाति बिरादरी क्षेत्र भाषा भूषा इत्यादि का विचार नहीं करता। सरोवर में खड़े छठ मैया के प्यारों में जब कोई ना अगड़ा होता है ना पिछड़ा, ना कोई बड़ा होता है ना छोटा, तो फिर हिंदू समाज को जातिगत आधार पर बांटने वाले आखिर कहां से आए।
हमें हिंदू समाज को बांटने वाली शक्तियों से सावधान रहकर छठ मैया से प्रार्थना करनी है कि जिस प्रकार कुंड में हम भगवान भास्कर को अर्घ देते समय नहीं सोचते कि मेरे बगल में कौन खड़ा है? वह किस जाति बिरादरी का है तो घर समाज और अपने क्षेत्र में ऐसा विचार मन मस्तिष्क में आखिर ले कैसे आते हैं! उन्होंने यह भी कहा कि कुछ शक्तियां हैं जो निहित स्वार्थों के कारण हिंदू समाज को शक्तिहीन देखना चाहती हैं। हमें उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देना।
इन पर्वों के माध्यम से यह शिक्षा लेनी चाहिए कि जब हमारा कोई देवी- देवता शस्त्र और शास्त्र रहित नहीं तो भला हम कैसे हो सकते हैं! अर्थात, प्रत्येक हिंदू को जहां शास्त्रोक्त शुद्ध ज्ञान की आवश्यकता है तो वहीं नियमानुसार आत्मरक्षा के साधनों की भी महती आवश्यकता है। तभी हम एक संपन्न और शक्तिशाली समाज का निर्माण कर पाएंगे।
कार्यक्रमों में उनके साथ विहिप दिल्ली के प्रांत अर्चक मंदिर प्रमुख श्री विजय कांत, गौ रक्षा प्रमुख श्री गौड जी, व कमला नेहरू कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अंकुर जी, पूर्वाचल विकास सहयोग समिति दल्लूपुरा वसुन्धरा एन्क्लेव दिल्ली के अध्यक्ष डॉक्टर डीएन शर्मा, प्रबंधक श्री केसरी नंदन मिश्र व सचिव ए डी सिंह, पूर्वांचल विकास समिति गांव दल्लूपुरा रामलीला ग्राउंड दिल्ली में अयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव सुनील ठाकुर, महासचिव बृज किशोर शाह व कोषाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव तो वहीं भोजपुरी समाज उत्थान मँच के संरक्षक सुनील चौधरी
अध्यक्ष संजय उपस्थित थे।

भवदीय
विनोद बंसल
राष्ट्रीय प्रवक्ता – विहिप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!