श्री रामलला का तिलकोत्सव की तैयारी के निमित्त जानकी मन्दिर में बृहद बैठक सम्पन्न : वरिष्ठ पत्रकार मिश्रीलाल मधुकर
अयोध्या धाम
प्रभु श्रीराम की ससुराल जनकपुर धाम से पहली बार 251तिलकहरू. ( तिलक चढा़ने वाले ) 501भार(नेग) के साथ अयोध्या तिलक चढ़ाने आएंगे।18 नवम्बर को तिलकोत्सव होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है।
जनकपुर के वरिष्ठ पत्रकार मिश्रीलाल मधुकर की रिपोर्ट के अनुसार जनकपुर धाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है। पहली बार विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का भी आयोजन होगा।इस बार माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी।
तिलकोत्सव की तैयारी के निमित्त जानकी मन्दिर में बृहद बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। तिलकोत्सव विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को जानकी मन्दिर में संतोष साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मन्दिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव विहिप नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह, जनकपुर मेयर मनोज साह, जनकपुर धाम वृहत्तर विकास परिषद के अध्यक्ष शीतल साह, के अलावा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मारवाड़ी सेवा समिति के निर्मल चौधरी,राम युवा कमेटी के सरोज साह, महावीर युवा कमेटी के अजय गुप्ता समेत अन्य अनेक गणमान्य सम्मिलित हुए।
यह भी तय किया गया कि भार (नेग) में परिधान, आभूषण तरह तरह के मिष्टान्न, मेवा, फल आदि होंगे। तिलकहरू सोलह नवम्बर को चलकर गढ़ी माई रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सत्रह नवम्बर को अयोध्या पहुंच जाएंगे। अठारह को तिलकोत्सव होगा। जानकी मन्दिर के उत्तराधिकारी महंथ राम रोशन दास वैष्णव के अनुसार पहली बार हो रहे इस आयोजन से अयोध्या और जनकपुर का सम्बन्ध अधिक मजबूत होगा।