डॉ. ‘तन्हा’ बेस्ट राइटर अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया|
अयोध्या
अयोध्या के प्रख्यात हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. ताराचंद्र ‘तन्हा’, सोनी सब टीवी मुम्बई ‘वाह वाह’ मेगा विनर -2006 ( स्विफ्ट कार विजेता), सोनी सब टीवी के ही एक और बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम “वाह वाह क्या बात है” में “कविता के छुपे रुस्तम” सम्मान से सम्मानित एवं शेमारू टीवी मुम्बई के सुप्रसिद्ध कार्यक्रम “वाह भाई वाह” में काव्य पाठ कर अपनी हास्य – व्यंग्य रचनाओं का लोहा मनवा चुके डा. ‘तन्हा’ के जीवन में इस समय सम्मानों की बारिश की झड़ी लगी हुई है, इसी कड़ी में मेरठ के श्री मुकेश नादान जी के संयोजकत्व में प्रकृति फाउंडेशन द्वारा डा. ‘तन्हा’ जी को *बेस्ट राइटर अवार्ड -2024* से सम्मानित किया गया है, बताते चलें कि विगत 27.10.2024 को मेरठ में प्रकृति फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित था जिसमें श्री ‘तन्हा’ जी स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से सम्मान समारोह में प्रतिभाग नहीं कर सके थे तो उनका सम्मान कूरियर द्वारा आज दिनांक 15.11.2024 को उनके निवास स्थान “भावना विला” पर पहुंचा! श्री ‘तन्हा’ जी ने इस सम्मान का सारा श्रेय अपने बाबाश्री अशर्फीलाल जी को दिया है!