अवध विवि में सरदार पटेल की जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न
अयोध्या
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के मार्ग-दर्शन में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में परिसर के विभागों में भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक पात्रीय नाटक, कविता लेखन प्र्रतियोगिता कराई गई। जिनमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय में मंगलवार को राजभवन के दिशा-निर्देशन में प्रतियोगिता के प्रथम चरण में परिसर के सरदार पटेल केन्द्र में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके निर्णायक प्रो0 फर्रूख जमाल, डाॅ0 शाम्भवी मुद्रा शुक्ला, डाॅ0 स्वाति सिंह रही। दूसरी ओर फैशन डिजाइनिंग में एक पात्रीय नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 प्रदीप, श्रीमती विनीता पटेल रही। वही हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक विभाग में कविता लेखन प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 महेन्द्र पाल सिंह, डाॅ0 प्रत्याशा मिश्रा रही। इस प्रतियोगिता का सम्पन्न कराने में डाॅ0 सुमन लाल, डाॅ0 अंकित मिश्रा, डाॅ0 शैलेन वर्मा, डाॅ0 शिवांश कुमार, श्रीमती शालनी पाण्डेय, रत्नेश यादव का विशेष सहयोग रहा।
इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्रो0 गंगाराम मिश्र ने बताया कि प्रथम चरण की प्रतियोगिता में 15 सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है। इसी क्रम में परिसर में तीन प्रतियोगिताएं कराई गई है। 20 नवम्बर को निबंध लेखन व देश भक्ति एकल गीत प्रतियोगिता कराई जायेगी। 22 नवम्बर को विभिन्न महाविद्यालयों के विजेताओं एवं विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के विजेताओं के बीच विश्वविद |