Uncategorized
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह “रोहित” ने धान की तौल का किया शुभारंभ
ब्रेक
अयोध्या
साधन सहकारी समिति बघौड़ा का *जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह “रोहित” द्वारा धान की तौल का शुभारंभ किया गया। बघौड़ा समिति सचिव सतीश कुमार पाण्डेय के साथ क्षेत्र के किसान और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें, बताया गया कि यह सेन्टर धान तौल के लिए कट गया था, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से इस केंद्र को पुनः चालू कराया गया,इस केंद्र के शुरू होने से आसपास के किसानों को धान तौल कराने में आसानी होगी, और क्षेत्र के किसान काफ़ी खुश हैं।