अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल जांच शिविर लगाकर एक सहरनीय कदम उठाया है : पूर्व महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय
अयोध्या
मधुमेह से बचाव तथा स्वस्थ जीवन शैली अपने के उद्देश्य से अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के जमुनिया बाग स्थित शहर के वरिष्ठ डॉक्टर जावेद अख्तर जी के क्रिस्टल हॉस्पिटल में निशुल्क शुगर व बीपी जांच शिविर का आयोजन किया गया
निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व महापौर नगर निगम अयोध्या श्री ऋषिकेश उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्रचारक डॉ सीताराम अग्रवाल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया |
इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा कार्यक्रम संयोजक प्रीतम सिंह कार्यक्रम प्रभारी भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष मंजूर खान कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने अतिथियों को पटका पहनकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर ऋषि के उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल जांच सिविल लगाकर एक सहरनीय कदम उठाया है | जो आमजन के लिए अत्यंत जरूरी है विशेष अतिथि डॉक्टर सीताराम अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है शहर के वरिष्ठ फिजीशियन वक्रिस्टल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर जावेद अख्तर ने जांच के लिए आए हुए लोगों को शुगर से बचाव के लिए सलाह दिया की शुगर के रोकथाम के लिए अगर समय से उपचार जांच ना किया जाए तो शुगर महत्वपूर्ण अंगों जैसे हृदय गुड़ा आंखें रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है इससे दिल का दौरा स्ट्रोक गुर्दा खराब होने की तथा अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं तथा बचाव के लिए स्वस्थ शैली अपनाने की सलाह भी दिया शिविर में पूर्ण रूप से अपना योगदान देते हुए डॉक्टर पी जावेद ने शुगर के बचाव के लिए प्रतिदिन 3 किलोमीटर टहलना जल्दी उठना खान-पान में संयम बरतने की सलाह दिया कार्यक्रम प्रभारी *भारती सिंह एडवोकेट ने बताया कि निशुल्क कैंप में 167 लोगों ने शुगर वीपी की जांच कराया है|
अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि शुगर हर परिवार में पहुंच चुका है जिसकी रोकथाम के लिए सामाजिक संगठनों को ऐसे निशुल्क कैंप लगाने की आवश्यकता है आने वाली पीढ़ी को इस घातक बीमारी का सामना न करना पड़े तथा लोगों का जीवन स्वस्थ और मस्त हो कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक रामबहल जी वसंचालन ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी भारतीय सिंह एडवोकेट ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक प्रीतम सिंह डॉ सीताराम अग्रवाल पूर्व प्राचार्य सूर्यकांत पांडे प्रबंध निदेशक शाहिद शोध संस्थान संरक्षक रामबहल जी ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा शीतल पाठक डॉ पी जावेद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कवि साहनी सनी उपाध्यक्ष मंजूर खान उपाध्यक्ष भारतीय सिंह एडवोकेट कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचिव *पूनम शर्मा सचिव आरती शुक्ला ऑडिटर उमेश चंद्र इंजीनियर पवन जायसवाल राजकुमार जायसवाल सभासद मनीष मौर्य कंचन राठौर बबीता यादव परमजीत कौर रेखा शर्मा एडवोकेट सुधीर मेहरोत्रा डॉ रमेश चंद्र भारद्वाज मुख्य रूप से शामिल थे आए हुए लोगों का आभार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मंजूर खान किया |