दबंग ग्राम प्रधान पति की दबंगई ग्राम पंचायत अधिकारी पर किया हमला
मिल्कीपुर /अयोध्या
मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी पर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए दबंग प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने की मांग की है। हालांकि पुलिस ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव के शिकायती पत्र पर मुकदमा तो नहीं दर्ज किया अलबत्ता प्रकरण की गहन छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज सिंह पुत्र श्री काली बक्स सिंह ग्राम बेतौली थाना व तहसील रुदौली जनपद अयोध्या वर्तमान में मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह में ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बीते 23 नवंबर को ब्लॉक सभागार में मीटिंग के उपरांत ब्लॉक परिसर स्थित अपने सरकारी कार्यालय / सह आवास में शासकीय कार्य निपटा रहे थे, तभी लगभग 4:30 बजे थोड़ी देर के लिए वह कक्ष से बाहर निकले कि अचानक ग्राम पंचायत पलिया मुo कुचेरा की महिला प्रधान के पति विजय सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी पलिया जगमोहन सिंह अपने साथी प्रेम पुत्र अज्ञात व 3-4 अपने नाम पता अज्ञात साथियों के साथ आ गए और एक साथ तेज बहादुर के खेत से पतिहार बाग तक चक मार्ग निर्माण कार्य (मनरेगा) का बिना कार्य कराए ही फर्जी भुगतान करने का दबाव बनाने लगे। जिस पर उनके द्वारा फर्जी भुगतान करने से मना किया गया और कहा गया कि हमें अपना काम करने दो। इतने में विजय सिंह व उनके साथी उनसे अभद्रता करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। विरोध पर उक्त लोगों द्वारा उन्हें हाथों व लात घूसों से जमकर मारते हुए उनका गला पकड़ कर दबा दिया गया। उनका आरोप है कि हमले में उन्हें काफी चोटें भी आई हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बचाने के लिए उनका ड्राइवर धर्मेंद्र दौड़कर मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों द्वारा उसे भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी गई तथा मारा पीटा गया। हमलावरों द्वारा कार्यालय कक्ष में रखे सरकारी अभिलेख व कागजातों को भी फाड़ डाला गया है। यही नहीं कार्यालय कक्ष में रखे कुर्सी टेबल गिराते हुए तोड़फोड़ भी की गई है। पीड़ित सचिव का आरोप है की घटना की सूचना उनके द्वारा तत्काल क्षेत्रीय पुलिस को दी गई है। घटना को लेकर उन्होंने कहा है कि वह एक सरकारी कर्मचारी होते हुए मानसिक रूप से भयभीत एवं डर, सहम गए हैं। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत पर इनायत नगर पुलिस ने घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अभी मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज कर सकी है। उधर घटना को लेकर ब्लॉक के कर्मियों में भी विरोध और आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की मांग की सुबगुबाहट तेज हो गई है।