पत्तल चाट फर्जी पत्रकारों का करें पर्दाफाश : महेंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष प्रेस क्लब अयोध्या अयोध्या धाम
अयोध्या धाम
अयोध्या में पत्रकारिता को कलंकित करने वाले पत्रकारिता के पापी फर्जी पत्रकारों का गैंग चला कर मोटी रकम वसूल रहे है जिससे जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों में रोष व्याप्त है और गिरती हुई पत्रकारिता पर चिंता ब्यक्त किया है ये फर्जी पत्रकार अपना कुछ लोगों का गैंग बना कर यहां के मठ मंदिरों में सक्रिय हो गए है होने वाले भंडारों में बिना आमंत्रण के पहुँच जाते है और श्री महन्थों से दक्षिणा की मांग करते है जिससे सन्तों महन्थों ने भी शिकायत प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी से की है उन्हें बताया गया है कि होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस ये फर्जी पत्रकार बिना आमंत्रण पहुंच जाते है औऱ नास्ते के लिए और भंडारे में मिलने वाली दक्षिणा के लिए झपटमार करते देखे गए है इनकी हालत भीखमगों से भी बत्तर है जिससे व्यवस्था भी बिगड़ जाती है
और अब यही फर्जी पत्रकार मंदिरों के कोतवाल जो श्री महन्थों को भंडारे का निमंत्रण बाटते है उनसे साठगांठ करके जानकारी लेकर ये फर्जी पत्रकार भंडारे में सबसे पहले जा पहुँचते है जिससे पत्रकारिता कलंकित शर्मशार हो रही है प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी से हुई जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों के मुलाकात के बाद अब यह निर्णय लिया गया कि इन पत्तल चाट फर्जी पत्रकारों की फोटो खींची जाए और उनका पर्दाफाश कर बेइज्जत किया जाए तथा बहिष्कार किया जाए तथा सूचना विभाग से विधिक कार्यवाही की जाए एफआईआर दर्ज कराई जाए जिससे असली और नकली पत्रकारो की धड़ पकड़ हो सके और पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाया जा सके |