Uncategorized

अयोध्या को पोलियो मुक्त करने के लिए निरन्तर अभियान चलाये जा रहे है : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन

अयोध्या

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन की अध्यक्षता में जनपद में 08 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ हो रहे पल्स पोलियों अभियान एस0एन0आई0डी0/नियमित टीकाकरण के सफल संचालन हेतु टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद अयोध्या को पोलियो मुक्त करने के लिए निरन्तर अभियान चलाये जा रहे है जिसके क्रम में कल दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को बूथ गतिविधियों, 09 से 13 दिसम्बर तक हाउस टू हाउस गतिविधियों तथा 16 दिसम्बर को बी टीम एक्टिविटी चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल बूथों की संख्या 1271 (अर्सटी पर टीम की सं०-836 (अर्बन 110), ट्रांजिट टीम-57 मोबाइल टीम-35 है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी स्टैटिक बूथ लगाये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने बताया कि पल्स पोलियो एन0आई0बी0 अभियान के तहत दिसम्बर चरण 2024 में 0-5 वर्ष के अनुमानित बच्चे अर्बन सहित 306250 है, जिन्हे शत-प्रतिशत पोलियो की खुराक से आच्छादन करना है, अर्बन अयोध्या का लक्ष्य 23633 है। अर्बन नोडल/सभी अधीक्षक अपने क्षेत्र का विगत चरण के बूथ दिवस में छूटे बच्चे की सूची लेकर अवश्य कन्वर्ट करें तथा घर-घर भ्रमण के दौरान भी सूची के अनुसार विगत चरणों के छूटे बच्चों को ट्रैक कर पोलियो खुराक से आच्छादित अवश्य किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सभी प्लानिंग यूनिट इस चरण में बूथ कवरेज प्रत्येक दशा में लक्ष्य का कम से कम 90 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का प्रयास करें। स्वास्थ्य इकाई पर तैनात सभी स्वास्थ्य कार्यकत्री की ड्यूटी अवश्य लगायी जाये। उपलब्धि/आच्छादन हेतु बूथ दिवस पर बूथ स्प्लिट सत्र की कार्ययोजना बनायें। अति संवेदनशील समूह व क्षेत्र में विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। अकाउंटेबल पर्यवेक्षक में सुधार की आवश्यकता है। शासन स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिये जाने का निर्देश का अनुपालन किया जाए। एच0आर0ए0, एच0आर0जी0 क्षेत्र में हाऊस टू हाऊस एक्टिविटी के दौरान विशेष ध्यान दिया जाना है, जिसमें मयाबाजार, पूरा बाजार, मसौधा, अर्बन अयोध्या, सोहावल, को विशेष ध्यान रखना है। जनपद में भट्टे पर मोबाइल टीम द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!