टीवी के के रोगियों में अच्छे पोषण का महत्वपूर्ण योगदान है : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन
अयोध्या
भारत सरकार ने दिसंबर 2025 तक भारत को टी वी मुक्त करने का संकल्प लिया है ,इसी संकल्प को पूर्ण करने के लिए दिनांक 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक हंड्रेड डेज विशेष टीवी खोजी अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान के अंतर्गत नए क्षय रोगियों को खोजने, उनका परीक्षण कर एवं उनकी जांच कर तत्काल उनके लिए इलाज उपलब्ध कराना है जिससे कि टी वी से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके एवं टीवी रोगियों के संपर्क में आने वाले उनके घर के अन्य सदस्य की भी जांच करके टीवी को फैलने से रोकता है इस अभियान में विशेष तौर पर ऐसे व्यक्तियों जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है एवं कुपोषित हैं साथ ही ऐसे व्यक्ति जो धूमपान या अन्य नशे के आदी हैं ऐसे व्यक्तियों जो कि मधुमेह से ग्रसित, एचआईवी से ग्रसित हैं ऐसे व्यक्तियों जिनका पिछले 5 वर्ष के अंदर टी वी है उनके संपर्क आने वाले व्यक्ति की जांच विशेष तौर पर करनी है।
इस अभियान के अन्तर्गत कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित एवं निर्देशित किया गया कि जिस किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी आ रही हो ,बुखार हो ,वजन कम ह रहा हो ,भूख में कमी हो, रात में पसीना आता हो ,बलगम में खून आता हो, सीने में दर्द हो,सांस लेने में तकलीफ हो,थकान है,गर्दन में सूजन होआदि टीवी के प्रमुख लक्षण परलक्षित हो ऐसे व्यक्ति नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपने बलगम की निशुल्क जांच कर कर इलाज ले सकते हैं । टीवी के के रोगियों में अच्छे पोषण का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए सरकार सभी टी वी मरीजों को नीक्ष्य पोषण योजना के अंतर्गत 1 नवंबर 2024 से राशि 500 रुपए प्रति माह से बढ़कर ₹1000 प्रति माह दिया जाता है इसके अलावा समाज के जन प्रतिनिधियों एवं संभ्रांत नागरिकों से को निक्ष्य मित्र बनने के लिए प्रेरित किया जाता है निक्षय मित्रों द्वारा टी वी के गोद लिए मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया जाता है टीवी के इलाज को पूर्ण रूप से करने मरीजों को प्रेरित किया जाता है।
जनपद के कलेक्ट्रेट में इस समारोह का शुभारंभ माननीय सदर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी द्वारा किया गया साथ ही क्षय वाहन को हरी झंडी देकर क्षेत्र में भेजा गया। इसमें एडीएम श्री सलिल पटेल ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन ,जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर संदीप शुक्ला ,स्टेट प्रतिनिधि श्री सी वीपी पंकज उप महाप्रबंधक , डब्ल्यू एचओ प्रतिनिधि डॉक्टर सलिल ,डॉक्टर जसप्रीत एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी की उपस्थिति थे।