जनकपुर से श्री सीताराम विवाह करके वापस लौट रही बारात का भव्य स्वागत समारोह 10 दिसंबर को
अयोध्या धाम
भगवान राम की अयोध्या से जनकपुर नेपाल राष्ट्र को 26 नवंबर को रवाना हुई विवाह बारात यात्रा, 6 दिसंबर पंचमी तिथि के दिन जनकपुर नेपाल में प्रभु राम और माता सीता के परिणयसूत्र बंधन में धार्मिक पंरपराओं का पालन कर उन्हें एक सूत्र में बांधा गया, इसमें श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय दशरथ की भूमिका में रहे बारात में राजेंद्र सिंह पंकज समेत अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी समेत करीब 500 बाराती सम्मिलित हुए थे। राम जानकी सहित तीनो भाईयों को लेकर बारात की पुनः वापसी अयोध्या धाम में 9तारिख को देर रात्रि हो रही है।
10 दिसंबर को 12 दोपहर बारात का स्वागत साकेत महाविद्यालय पर धूमधाम से किया जाएगा उसके बाद यह बारात भव्य शोभायात्रा के साथ साकेत महाविद्यालय से राम पथ मार्ग होते हुए कारसेवक पुरम को जाएगी। बारात का स्वागत बीच-बीच में होता रहेगा ।
इस विवाह महोत्सव का आयोजन सीता राम विवाह यात्रा मोहत्सव आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसके संयोजक केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेंद्र सिंह पंकज है 10 दिसंबर को बारात की शोभायात्रा और स्वागत की तैयारी तेजी पर है,जिसकी जिम्मेदारी बजरंग दल के पूर्व संयोजक महेश मिश्र ने संभाल रखी है। वह लगातार संत धर्माचार्यों तथा रामभक्तों से संपर्क कर जन मानस से आग्रह कर रहे हैं कि इस कार्यक्रम में यहां के स्थानीय लोग सम्मिलित हो और वापसी विवाह महोत्सव का आनंद ले।
बारात वापसी की शोभा यात्रा को स्मरणीय बनाने में नगर के युवा महिला और संतों की टीम लगातार सक्रिय हैं जिसमें सांसक सिंह विद्यार्थी, शिवम मिश्रा, शेखर गुप्ता, महंत दिनेश दास, अजय दास, प्रमोद गौड़ अंशुल चौरसिया,नरेंद्र तिवारी नागराज, गुड़िया तिवारी ,मीरा तिवारी, कलावती मिश्रा, दिलीप यादव आदि अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं।