पत्रकारिता केवल पेशा नहीं बल्कि जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का माध्यम : वरिष्ठ पत्रकार पण्डित अंतरिक्ष तिवारी
पत्रकारिता केवल पेशा नहीं बल्कि जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का माध्यम : वरिष्ठ पत्रकार पण्डित अंतरिक्ष तिवारी
अयोध्या
पत्रकारिता का वास्तविक उद्देश्य देश की सेवा और समाज का कल्याण है। इसे केवल पैसा कमाने का जरिया बनाना इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है। अंतरिक्ष तिवारी ने बताया कि सभी पत्रकार साथियों से सविनय निवेदन है कि पत्रकारिता को समाज सेवा के उद्देश्य से अपनाएं। साथ ही, अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए कोई ठोस काम भी करें, ताकि आर्थिक निर्भरता के कारण कभी अपने मूल्यों से समझौता न करना पड़े।
अंतरिक्ष तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता को केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज को जागरूक और सशक्त बनाने का माध्यम मानें। शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों की आवाज बनने का कार्य करें। पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ें और अपने गांव, वार्ड, शहर, जिला और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कलम का सिपाही बिक गया, तो समाज में कभी परिवर्तन नहीं आ सकता। परिवर्तन के लिए पत्रकारों को निष्पक्ष और निडर रहना होगा। समाज सेवा के इस पवित्र कार्य को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाना ही सच्ची पत्रकारिता है।