Ayodhya

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई विकास एवं निर्माण सम्बंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक

L
अयोध्या

मुख्यमंत्री कमाण्ड सेन्टर द्वारा सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की नवंबर 2024 की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण सम्बंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों का नियमित सत्यापन कराने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग को सिल्ट सफाई के सत्यापन हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन ग्रामीण से सम्बंधित अधिकारियों को फील्ड विजिट करने तथा प्रतिमाह लक्ष्यों को निर्धारित कर समय पर पूर्ण करने एवं जिन-जिन स्थानों पर सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है उसको ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में अस्पतालों में एक्सरे, सिटी स्कैन सहित अन्य उपकरणों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विकास प्राधिकरण को सड़कों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य को पूरा करने तथा निराश्रित गोवंश का अभियान चलाकर उनको आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसके साथ-साथ डी0पी0आर0ओ0, कृषि, नेडा, निर्माण कार्यदायी संस्था यथा-यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विभाग, आवास विकास, सेतु निगम आर0ई0एस0, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सहित अन्य संस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुये कार्य को गुणवत्ता पूर्ण व समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के तहत संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं सोलर स्ट्रीट लाइट वी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, उद्यान विभाग के अन्तर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन, ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण व शहरी, विद्युत बिलों में सुधार हेतु आवेदन, कृषि विभाग के अन्तर्गत कृषि रक्षा, रसायन, डीवीटी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज डीबीटी की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांग सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जलसंसाधन व लोक शिकायत विभाग के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!