मा0 मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करा ली जाएं: मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल
अयोध्या धाम
मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद अयोध्या में दिनांक 20 दिसम्बर 2024 के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अयोध्या के विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अधिकारियों ने मा0 मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं नगर निगम सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 20 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन लगभग 11 बजे राम कथा पार्क के हेलीपैड पर आगमन होगा। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी श्री हनुमानगढ़ी व श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह अशर्फी भवन के समीप पंचनारायण महायज्ञ अष्टोत्तर शत श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद वह हेलीपैड राम कथा पार्क से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।